Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2016

कप्तान कोहली से विराट उम्मीदे!

५ जीत , ३ ड्रॉ , २ हार - ये है बतैर टेस्ट कप्तान विराट कोहली का डेढ़ साल का लेखा जोखा | मैदान में अग्रसक्रिय सोच , युवाओ को प्रोत्साहन और फ़ैसलो में जोखिम लेना और उसकी ज़िम्मेदारी लेना , ये कुछ खुभियाँ जो इस संक्षिप्त अवधि में फॅन्स और समिक्शो को भा रही है | कोहली ने एक पेचेदि भरे मोड़ पर कमान संभाली थी , जब टीम ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष करते वक्त धोनी ने अचानक सन्यास की घोषणा की | लेकिन अपने स्वाभाव के अनुरूप कोहली ने उस जटिल परिस्थिति को एक अवसर में तब्दील किया | भारत ने उस दौरे की आखरी टेस्ट मॅच ड्रॉ किया और २०१५ में खेले गयी २ बड़ी शृंखलाओ में कोहली के   नेतृत्व   में भारत ने जीत दर्ज की - श्रीलंका में २२ साल बाद जीत और दक्षिण आफ्रिका को ३ - ० से पछाड़ा | १० टेस्ट मॅच भले ही एक अल्प समय हो किसी के कप्तानी का आकलन करने के लिए , मगर इतने कम कार्यकाल में कोहली ने अपनी छाप छोड़ी है | अक्सर कड़ी मेहनत के बाद एक तुलनात्मक रूप से आसान